पिशाचो की घाटी – एपिसोड 4.3
अपने घर से निकली रागिनी जा पहुँची है पिशाचों के बीच! पिशाच – जो जिसका भी खून पी लेते हैं वो उनके जैसा ही बन जाता है। गाँव में मिल रही हैं लड़कियों की लाशें जिनके शरीर में खून की एक बूँद भी नहीं है। लेकिन क्या रागिनी यहाँ खुद आई है या इसके पीछे है कोई बड़ी साजिश! जानने के लिए पढ़ें “पिशाचों की घाटी”